देश

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अफसोसजनक: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली:
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आश्चर्यजनक और दुखद है. उम्मीद थी कि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ वाली पीठ पूजा स्थलों से संबंधित कानून के आलोक में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाएगी लेकिन अदालत ने इसके विपरीत फैसला दिया जो बेहद दुखद और निराशाजनक है, इससे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुसलमानों को गहरी निराशा हुई है. आशंका है कि अब पूजा स्थलों से जुड़े कानून के उल्लंघन के लिए दरवाजे खुल जायेंगे.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने एक प्रेस बयान में कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला एकतरफा और पक्षपातपूर्ण था और उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट संबंधित कानून के मद्देनजर इस पर रोक लगाएगा, हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ। जिस समय पूजा स्थलों पर कानून लाया गया था, उस समय पूरे देश को यह आश्वासन दिया गया था कि बाबरी मस्जिद विवाद के बाद हर नए विवाद को रोकने के लिए यह कानून लाया जा रहा है। कानून में यह भी साफ तौर पर कहा गया कि पूजा स्थल की जो स्थिति 15 अगस्त 1947 को थी, वही रहेगी, ताकि देश में भाईचारे और शांति-सुरक्षा को कोई खतरा न हो, लेकिन अगर इसी तरह के फैसले आते रहे तो डर है कि यह कानून पूरी तरह निरर्थक हो जायेगा और पूरा देश नये झगड़ों का केन्द्र बन जायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद स्थल पर पुरातत्व विभाग द्वारा जो सर्वे किया गया था उसमें भी मंदिर के स्तंभों के निशान निकल लिए गए थे, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतिम फैसले में यह स्पष्ट कर दिया कि बाबरी मस्जिद किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गयी थी. और कोई सबूत नहीं मिला। जो कुछ छोटी-मोटी चीजें मिली हैं, वे भी बाबरी मस्जिद से चार सौ साल पहले की हैं।

बोर्ड के प्रवक्ता ने आगे कहा कि पहले के सर्वेक्षण में जलाशय के फव्वारे को शिव लिंग बताकर और वहां पहरा बैठा दिया गया था और वुज़ू पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अंदेशा है कि तथाकथित साइंटिफिक सर्वे द्वारा मस्जिद के नीचे कोई मंदिर या फिर अवशेष निकाल लिए जायेंगे और फिर नमाज़ पर भी पाबन्दी लगा दी जाएगी। निचली अदालत बार-बार कह रही हैं कि उद्देश्य मस्जिद की संरचना को नुकसान पहुंचाना नहीं है बल्कि यह जानना है कि मस्जिद के नीचे क्या है। सवाल उठता है कि इसकी जरूरत क्या है? बोर्ड को डर है कि इस फैसले से नए विवादों का रास्ता खुलेगा, हालाँकि इसी को रोकने के लिए संसद ने कानून बनाया था । क्या सुप्रीम कोर्ट कानून के इस अपमान को रोक पायेगा ?

Share

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024