दिल्ली:
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब कांग्रेस राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कराने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद से ही कांग्रेस नेता इस काम में जुट गए हैं. कांग्रेस की मांग है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होते ही उसे बहाल किया जाए. शनिवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में स्पीकर को जरूरी दस्तावेज भेजकर जल्द से जल्द राहुल की सदस्यता बहाल करने की मांग की. मालूम हो कि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. मणिपुर हिंसा मामले में विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है. ऐसे में अगर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होती है तो विपक्षी दलों को सदन में अतिरिक्त ताकत मिलेगी.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने के मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा रहा है. इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है कि उन्हें एक बार फिर संसदीय कार्यवाही में भाग लेने का मौका मिलेगा…राहुल गांधी को जितनी जल्दी अयोग्य ठहराया गया था, उन्हें जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए।

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि इसी सिलसिले में मैंने कल रात स्पीकर को फोन किया था. अध्यक्ष ने मुझे महासचिव से बात करने और दस्तावेज़ उनके कार्यालय में जमा करने के लिए कहा। मैंने महासचिव को फोन किया जिन्होंने कहा कि उनका कार्यालय आज बंद है और मुझसे राष्ट्रपति को पत्र सौंपने के लिए कहा… मैंने पत्र डाक से भेज दिया। उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर तो किये लेकिन मोहर नहीं लगाई।