दिल्ली:
पुलिस और पत्रकारों की मौजूदगी में माफिया नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है. 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके साथ ही कोर्ट 2017 से अब तक यूपी में हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग पर भी सुनवाई करेगा.

यह जनहित याचिका अधिवक्ता विशाल तिवारी ने दायर की है। विशाल तिवारी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की। जनहित याचिका में विशाल तिवारी ने सवाल उठाया था कि अतीक अहमद और उनके भाई की पुलिस हिरासत में हत्या की गई है. इस मामले में अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की निगरानी में जांच की मांग की है. 183 एनकाउंटर पर भी उठे सवाल जनहित याचिका में विशाल तिवारी ने 2017 के बाद से यूपी में हुए 183 एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए हैं. मांग की है कि इनकी जांच भी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में की जाए.

बता दें, प्रयागराज में 15 अप्रैल की देर रात कैल्विन अस्पताल ले जाते वक्त अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि तीनों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया।