ग़दर 2 से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने वाले अभिनेता सनी देओल इस वक्त पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। अब अभिनेता और नेता दोहरी भूमिका निभा रहे अजय सिंह उर्फ सनी देओल ने अभिनेता ही बने रहने का ऐलान करके सबको चौंका दिया। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा, ‘अभिनेता बने रहना ही मेरा पहला चुनाव है। मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था, वो सारे काम तो अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं देश सेवा करूं और वो कर रहा हूं। एक साथ कई काम किए जाने संभव नहीं हैं, इसलिए मैंने 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है’।

अब राजनीति से किनारा कर लेने की वजह पर मंथन करने बैठें तो वह दौर याद आएगा, जब सनी देओल ने चुनावी उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था। एक ओर सनी के पिता धर्मेंद्र (अभिनेता और राजस्थान के बीकानेर के पूर्व भाजपा सांसद) ने राजनीति की एबीसीडी नहीं आने की बात कही थी, वहीं गुरदासपुर में नामांकन के बाद रैली के मंच से सनी ने कहा था, ‘मैं पक्का देशभक्त हूं। मैं यहां की जनता का हूं, कहीं नहीं जाऊंगा। डरने की जरूरत नहीं, मैं तुम्हारे साथ हूं। माना कि मुझे राजनीति की समझ नहीं, मगर धीरे-धीरे आ जाएगी’।