दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल का जुहू स्थित बंगला नीलाम नहीं होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल के विला को नीलाम करने का नोटिस जारी किया था, जिसे एक दिन बाद तकनीकी खराबी का हवाला देकर वापस ले लिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अखबार में सुधार प्रकाशित करते हुए कहा कि अभिनेता के जुहू बंगले की नीलामी के लिए जारी ई-नीलामी नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है। इससे पहले 20 अगस्त को बैंक ने अखबार में ई-नीलामी का नोटिस जारी कर कहा था कि नीलामी 25 सितंबर को होगी.

बैंक की ओर से कहा गया कि सनी देओल ने अपने जुहू स्थित बंगले पर करीब 56 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे वह वापस नहीं कर पाए. जिसके बाद बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अब उनका बंगला नीलाम किया जाएगा. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने अपना मन बदल लिया और नीलामी रोक दी गई.

बता दें, बंगले का नाम सनी विला है। बैंक की ओर से नोटिस में कहा गया था कि कर्ज की रकम वसूलने के लिए उनके बंगले की ई-नीलामी होगी. लेकिन अब सनी देओल के लिए राहत की खबर है कि उनका बंगला नीलाम नहीं होगा. सनी देओल का यह बंगला सनी विला और सनी साउंड्स के साथ 599.44 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसकी नीलामी भी होने की तैयारी थी. सनी साउंड्स देओल के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसके लिए सनी ने बैंक से लोन लिया था और सनी के पिता धर्मेंद्र को गारंटर बनाया था।