नई दिल्ली: राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा लाल क़िले पर मचे बवाल के बाद मची उथल इस बीच भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संदेह हुए कहा कि लाल किले पर जो बवाल हुआ उसमें पीएमओ के करीबी भाजपा नेता का हाथ रहा है।

मांगी जानकारी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “एक गूंज चल रही है, शायद झूठी हो सकती है या दुश्मनों की झूठी आईडी से चलाई गई है कि पीएमओ के करीबी भाजपा के एक सदस्य ने लाल किले में चल रहे ड्रामे में भड़काऊ व्यक्ति के तौर पर काम किया। चेक कर के जानकारी दें।”

दीप सिद्धू से जुड़े एक ट्वीट को किया रिट्वीट
इसके अलावा स्वामी ने अपने अगले ही ट्वीट में किसान आंदोलन में शामिल रहे दीप सिद्धू से जुड़े एक ट्वीट को रिट्वीट भी किया। इसमें कहा गया था कि लाल किले की हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू भाजपा सांसद सनी देओल का कैंपेन मैनेजर रह चुका है।

पंजाब सरकार भी साधा निशाना
वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस घटना से पीएम मोदी और अमित शाह की छवि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने भी अपना सम्मान खो दिया है। उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।