खेल

सब जूनियर अंडर-13 बैडमिंटन: शीर्ष वरीय यश गौरव सिन्हा उलटफेर का शिकार

लखनऊ
महाराष्ट्र के शीर्ष वरीय यश गौरव सिन्हा को योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 के दूसरे दिन खेले गए बालक एकल के राउंड 32 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यश गौरव सिन्हा को गुजरात के रूद्र चौहान ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 9-21, 21-18 से हराकर टूर्नामेंट का आज का सबसे बड़ा उलटफेर किया। दूसरी ओर कई वरीय खिलाड़ियों का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में खेले जा रहे मुकाबलों में बालिका एकल में शीर्ष वरीय हिताश्री एल.राजाह, दूसरी वरीय लक्ष्मी सुप्रिया राव, तीसरी वरीय लक्ष्य एनडी पांचवीं वरीय तन्मई धमाम, छठीं वरीय रेणुश्री, सातवीं वरीय शायना मनीमुत्तु, आठवीं वरीय तन्वी पत्री ने जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बना ली। बालक एकल के राउंड 32 में दूसरी वरीय रियान मल्हान, तीसरी वरीय पुष्कर साई, चौथी वरीय निशांत, पांचवीं वरीय वेदांत पाहवा, छठीं वरीय नीरज नय्यर पीएस ने जीत दर्ज की।

यूपी की दिव्यांशी गौतम बालिका एकल और युगल में जीत के साथ दोनों वर्गो के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी। बालिका एकल में 15वीं वरीय दिव्यांशी ने पश्चिम बंगाल की महेला दासगुप्ता को 21-12, 21-12 से हराया। इसके बाद बालिका युगल में यूपी की दिव्यांशी व जान्हवी सिंह की जोड़ी ने झारखंड की अक्सा फिरदौस व अनुष्का को 21-6, 21-9 से हराया। बालक एकल में हाल ही में अंडर-11 नेशनल चैंपियन का खिताब जीतने वाले यूपी के दिव्यांश सिंह का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया। उन्हें आंध्र प्रदेश के नागा चैतन्या रेड्डी ने 21-13, 21-18 से हराया।

आज जीत दर्ज करने वाले यूपी के खिलाड़ियों में बालक एकल में गैर वरीय प्रखर तिवारी ने दसवीं वरीय तमिलनाडु के एस.योगेश्वरन को 21-15, 21-14 से, सार्थक सोम ने बिहार के ईशांत राज को 21-12,14-21, 21-15 से और बालिका युगल में यूपी की याना गुप्ता व सौम्या सिंह ने बिहार की सौम्या भारती व सुहानी कुमारी को 21-12, 21-16 से हराकर अंतिम 16 में स्थान सुरक्षित किया।

आज खेले गए बालिका एकल के राउंड 32 के मुकाबलो में शीर्ष वरीय कर्नाटक की हिताश्री एल.राजाह ने मिजोरम की जोरा मात्री रेंथेल को 21-15, 21-9 से, दूसरी वरीय आंध्र प्रदेश की लक्ष्मी सुप्रिया राव ने तमिलनाडु की रेम्या परवीन को 21-15, 21-16 से, तीसरी वरीय तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी ने हिमाचल प्रदेश की सरगम ठाकुर को 21-6, 21-2 से, पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की तन्मई धमाम ने महाराष्ट्र की गाथा सूर्यवंशी को 19-21, 21-19, 21-17 से, छठीं वरीय आंध्र प्रदेश की रेणुश्री ने बिहार की सौम्या भारती को 21-11, 21-11 से, सातवीं वरीय कर्नाटक की शायना मनीमुत्तु ने केरल की मयूखा श्रीजेश को 21-13, 21-18 से और आठवीं वरीय ओडिशा की तन्वी पत्री ने कर्नाटक की अकिया शेट्टी को 21-15, 21-5 से हराया।

बालक एकल के राउंड 32 में दूसरी वरीय दिल्ली के रियान मल्हान ने आसाम के सुमित सिन्हा को 21-17, 21-14 से, तीसरी वरीय कर्नाटक के पुष्कर साई ने दिल्ली के पार्थ खंडेलवाल को 21-11, 21-9 से , चौथी वरीय तेलंगाना के निशांत ने पंजाब के विराज शर्मा को 21-17, 20-22, 21-11 से, पांचवीं वरीय हरियाणा के वेदांत पाहवा ने पश्चिम बंगाल के शौर्यदीप सिंह को 21-16, 21-6 से और छठीं वरीय तमिलनाडु के नीरज नय्यर पीएस ने केरल के एडम जेसलिन को 23-21, 21-9 से हराया।

बालिका युगल के राउंड 32 में तमिलनाडु की शीर्ष वरीय लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर, दूसरी वरीय आंध्र प्रदेश की तन्मई धमाम व लक्ष्मी सुप्रिया राव, तीसरी वरीय कर्नाटक की शायना मनीमुत्तु व अकिया शेट्टी, छठीं वरीय दिल्ली की लक्षिता सती व श्रेया त्रिपाठी और आठवीं वरीय महाराष्ट्र की पी.शिंदे व जी.सूर्यवंशी ने जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

आज बालिका एकल के राउंड 32 में चौथी वरीय तेलंगाना की अवनी विक्रम गोविंद, 11वीं वरीय महाराष्ट्र की दर्शिता राजगुरू, तेरहवीं वरीय महाराष्ट्र की प्रांजल प्रशांत शिंदे और बालक एकल में तमिलनाडु के दसवीं वरीय योगेश्वरन एस को हार मिली। चैंपियनशिप में सोमवार 21 नवंबर, 2022 को प्रात:कालीन सत्र में प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले सुबह दस बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद सायंकालीन सत्र में शाम 5 बजे से खेले जाएंगे।

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024