दिल्ली:
गुजरात विधानसभा चुनाव में बगावत से भाजपा बेदम होती जा रही है, घबराहट इतनी बढ़ गयी है कि अब बागियों को समझाने बुझाने की बजाय पार्टी से निकाला जा रहा है क्योंकि यह बागी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हैं. जिन सीटों पर पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, वहां से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले 7 नेताओं को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है।

बीजेपी से सस्पेंड होने वाले नेताओ में मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा और धवल सिंह झाला समेत 7 लोगों के नाम शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हावाला देते हुए इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर था। बताया जा रहा है कि इन नेताओं में कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल हैं। बीजेपी से सस्पेंड होने वाले अरविंद लदानी ने भी निर्दलीय पर्चा भरा था। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के समझाने के बावजूद उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया।

वहीं, वाघोडिया से बीजेपी की टिकट पर 6 बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव को जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया था। इन नेताओं के बागी तेवर से बीजेपी के लिए और मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।