लखनऊ।
भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 के चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर जनविकास महासभा द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव 2023 के शुरुआत की घोषणा जनविकास महासभा के जानकीपुरम विस्तार स्थित कार्यालय में की गई। इस दौरान जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, जनविकास महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद प्रोफेसर डॉ अगम दयाल, संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला शोभा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल अंकेश सिंह सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सिकरवार, लक्ष्य जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एसके बाजपेई, जनविकास महासभा के पर्यावरण प्रदेश प्रभारी डॉ प्रणव मिश्रा, गायत्री श्याम सेवा समिति की विनीता अवस्थी, अमर नाथ मिश्रा, महासभा के विशेष सलाहकार उमेश कुमार मिश्रा, डीसी गुप्ता पंकज गुप्ता, शिव कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इस मौके पर विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव 2023 कार्यक्रम की घोषणा करते हुए महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया की यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण जल संरक्षण के प्रति संकल्पित कर उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने का कार्य करेगा पंकज तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के विकास में जिस प्रकार से तेजी से कार्य कर रहे हैं और खास तौर पर छात्र-छात्राओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं वह वास्तव में इस देश की मजबूती का वास्तविक आधार है इसी से प्रेरणा लेते हुए ही जनविकास महासभा ने विद्यार्थियों के मध्य उनके प्रतिभाओं को निखारने का कार्यक्रम बनाया है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण,जल संरक्षण एवं शिक्षा,स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके अंदर छुपी प्रतिभा को भी बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया जाएगा क्योंकि जब तक हम अपनी क्षमताओं का सर्वोच्च इस्तेमाल नहीं करते तब तक अपने आप को अपने समाज को अपने राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए संघर्षरत रहेंगे अतः विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव 2023 का कार्यक्रम जनविकास महासभा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लगभग हजारों छात्र-छात्राओं के मध्य 100 से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनको उनकी क्षमता के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।

इस अवसर पर उपस्थित जनविकास महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद प्रोफेसर डॉ अगम दयाल ने बताया कि जिस प्रकार दिन दूनी रात चौगुनी कूड़े का ढेर बढ़ता जा रहा है यह हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत गंभीर समस्या है अतः विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के माध्यम से हम बच्चों को इस बात के लिए प्रेरित कर सकते हैं कि कम से कम कूड़ा घरों से निकले और अधिकतर बेकार की चीजों का उपयोग करते हुए उन्हें किसी रूप में बनाया जा सके, इस उत्सव के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम चला कर बेकार पड़ी चीजों को उपयोगी बनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा।