बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को खरीददारी लौटी है. गुरुवार को तेज गिरावट के बाद आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए हैं. लॉर्जकैप शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 835 अंकों की तेजी रही है और यह 37,388.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 245 अंकों की तेजी है और यह 11050 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 30 के सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस में 52.31 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी रही और यह 26,815 के स्तर पर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, TCS, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. निफ्टी की बात करें तो सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं. बैंक और आटो इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी और 3.5 फीसदी के करीब तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में 3.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स में भी करीब 2 फीसदी बढ़त है.