बिजनेस ब्यूरो
वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आज घरेलू मार्केट में लगातार पांचवे कारोबारी दिन बिकवाली का दबाव रहा. इन्फ्लेशन और मौद्रिक नीति में सख्ती की चिंताओं के बीच सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट रही. BSE सेंसेक्स सोमवार को इंट्राडे में 2,000 अंक या 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 56,984 के निचले स्तर पर चला गया. वहीं, निफ्टी 50, 500 अंक या 3.5 प्रतिशत गिरकर 16,998 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ है.

आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा गिर गया. इसके बाद जैसे-जैसे सेशन आगे बढ़ा, बाजार गिरता चला गया. पूरे दिन मार्केट को सांस लेने का मौका नहीं मिला. दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर चुका था. इससे बिकवाली और तेज हो गई. दोपहर 02:15 बजे तक सेंसेक्स में 1983.07 अंक की गिरावट आ चुकी थी और इसके ऊपर 57 हजार अंक से भी नीच गिरने का खतरा मंडरा रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 600 अंक गिरकर 17,020 अंक पर आ चुका था.

शेयर बाजार लगातार 5 दिनों से गिर रहा है. पिछले सप्ताह सोमवार को मामूली बढ़त में रहने के बाद हर रोज शेयर मार्केट में गिरावट आई. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 3.50 फीसदी तक नीचे आ गए. यह गिरावट ऐसे समय आ रही है, जब नया बजट महज एक सप्ताह दूर है. अगले सप्ताह के दूसरे दिन ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं.