नई दिल्ली: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने आज बिकवाली की है. बाजार की शुरूआत सतर्क हुई थी. पूरे दिन दबाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोर होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 470 अंकों की कमजोरी रही है और यह 48,564.27 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 152 अंकों की कमजोरी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल और आटो शेयरों में जोरदार गिरावट रही है. फार्मा और बैंक शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. चौतरफा बिकवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी में तेजी रही है. वहीं ओएनजीसी और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका से संकेत कमजोर रहे हैं. वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 4 शेयरों में तेजी रही है. आरआईएल, टाइटन कंपनी, HDFC बैंक और आईटीसी में तेजी रही है. वहीं, टॉप लूजर्स में ONGC, सनफार्मा, पावरग्रिड, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज और मारुति शामिल हैं.

आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट रही है तो आटो और फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट रही. रियल्टी में 2 फीसदी तो आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं तो एफएमसीजी इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुआ.