मुम्बई: आज गुरुवार यानी 11 जून 2020 को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 708.68 अंक की गिरावट के साथ 33538.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 214.15 अंक की गिरावट के साथ 9902.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2704 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1033 शेयर तेजी के साथ और 1520 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 151 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 75.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 523.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 2,309.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 171.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 474.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। नेस्ले का शेयर करीब 74 रुपये की तेजी के साथ 16,608.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।