बेहतर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 12250 के पार निकल गया है. सेंसेक्स भी 41900 के करीब है. फिलहाल आज की तेजी में शेयर बाजार अपने 9 महीनों के हाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स में आज करीब 553 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 41,893.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 143 अंकों की तेजी है और यह 12264 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. फार्मा में ​कमजोरी देखने को मिल रही है. प्राइवेट बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. रिटेल सेग्मेंट में एक और डील के बाद आरआईएल आज का टॉप गेनर है. ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में रैली जारी है. वहीं एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी है तो 10 लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में आरआईएल के अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC, टेक महिंद्रा, M&M, ICICI बैंक, इंफोसिस, HCL टेक और बजाज फाइनेंस में तेजी रही. वहीं टॉप लूजर्स में मारुति, एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा शामिल रहे हैं.

आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 में तेजी दिखी है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी तेजी रही. फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी में भी कमजेारी रही है. आटो इंडेक्स, आईटी, रियल्टी सभी हरे निशान में बंद हुए.