लखनऊ:
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है, सड़कों पर काफी संख्या में आपको एल्क्ट्रिक स्कूटर और कारें दौड़ती हुई नज़र आती होगी. ऐसे में इन गाड़ियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशंस की भी डिमांड बढ़ रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में सबसे बड़ी समस्या समय लगने की आ रही है क्योंकि गाड़ी को पूरी तरह चार्ज करने में कई घंटे लग जाते हैं लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा दिलाने देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक सामने आया है. स्टेटिक के दावे के मुताबिक उसके चार्जिंग स्टेशंस पर सिर्फ 40 मिनट में एक इलेक्ट्रिक कार लगभग 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. स्टेटिक ने आज लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में शहर का सबसे पहला फास्टेस्ट चार्जिंग टर्मिनल स्थापित किया है, यहाँ पर 60 किलोवाट के दो DC फ़ास्ट चार्जर लगाए गए हैं जो एक घंटे में गाड़ी को फुल्ली चार्ज कर देंगे और सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें खर्च 20 रूपये से भी कम आएगा। कम्पनी के देश में अभी 7000 चार्जिंग स्टेशंस हैं जिसे 2023 में 20000 तक ले जाने की कंपनी की योजना है। स्टेटिक की पहुँच अभी देश के 12 राज्यों तक है जिसे बढाकर 20 राज्यों तक ले जाने की बात स्टेटिक के इन्वेस्टर एंड फ्रैंचाइज़ रिलेशंस विभाग के प्रमुख इरफ़ान कावूसा करते हैं.

फन मॉल में चार्जिंग स्टेशन खोलने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मॉल की लोकप्रियता, ज्यादा से ज्यादा लोगों का यहां आना और इसकी बेहतर लोकेशन के कारण यह इस सार्वजनिक तेज ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए एकदम सही जगह थी, जिससे इस शहर के लगातार बढ़ रहे ईवी मालिकों के लिए तेज चार्जिंग की सुविधा को आसान और सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराया जा सके।

इस मौके पर फन रिपब्लिक मॉल के सलाहकार एवं प्रमुख गिरीश पांडे का कहना है, “फन रिपब्लिक मॉल शहर में मनोरंजन के लिए बेहद लोकप्रिय स्थान है। चाहे खाने-पीने का मामला हो या शॉपिंग का, या फिर केवल दोस्तों और प्रियजनों के साथ आरामदायक दिन बिताने यूं ही बाहर जाने की बात हो, लखनऊ के लोग इसी मॉल में आते हैं। चार्जिंग बिजनेस के बड़े नाम स्टेटिक ने यहां चार्जिंग स्टेशन बनाया है। इससे मॉल घूमने आने वालों और अन्य ईवी मालिकों को तुरंत चार्जिंग सेवाओं तक आसान पहुंच उपलब्ध होगी। मॉल की लोकप्रियता के कारण यह ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए एकदम उचित स्थान है।”