इंसान अपने जीवन को, अपनी फैमिली को आज के माहौल में तब तक कम्प्लीट नहीं समझता जबतक उसके पास खुद का घर और खुद की कार न हो. इन दोनों चीज़ों की कमी से वो अपने को अधूरा सा महसूस करता है और उसे पाने के लिए सारे जतन करता है, बेशक घर किसी इंसान की पहली प्राथमिकता में शामिल होता है लेकिन कार का मालिक होना भी कुछ अलग ही फीलिंग का एहसास कराता है और इसीलिए आजकल पुरानी कारों को खरीदने का चलन भी काफी बढ़ता जा रहा है क्योंकि जो लोग पैसे के कमी की वजह से नयी कार अफोर्ड नहीं कर सकते वो लोग पुरानी कार खरीदकर अपने सपने को पूरा करते हैं और ऐसे लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए बाजार में कई प्लेयर मौजूद हैं, इनमें से एक नाम है स्पिनी का, जो पुरानी कारों के खरीद फरोख्त के बिजनेस में एक भरोसेमंद नाम है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्पिनी ने अपना नया कार हब गोमती नगर रोड़, विभुति खंड में खोला है.

पुरानी कारों के बिजनेस में स्पिनी के कुछ नए अंदाज़ हैं, नए प्लान हैं, नए ऑफर हैं जो उन्हें इस बिजनेस में दूसरों से जुदा करते हैं. नए कार हब के उद्घाटन के मौके पर आज इंस्टेंटखबर ने कंपनी के सिटी हेड हर्षल नाथ ने बात की. उन्होंने बताया कि कंपनी की फुल-स्टैक क्षमताओं के चलते उपभोक्ता घर बैठे कार की खरीद-बिक्री का फैसला ले सकते हैं। स्पिनी उन्हें पूरी तरह से कॉन्टैक्टलैस एवं डिजिटल लेनदेन का अनुभव प्रदान करता है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन-फर्स्ट अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। जहां उपभोक्ता साईट पर उपलब्ध हर सैकण्ड हैण्ड कार का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं और इससे जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पा सकते हैं। स्पिनी अश्योर्ड कार का भुगतान प्राप्त हो जाने के बाद कार को उपभोक्ता के घर तक डिलीवरी देने के लिए तैयार किया जाता है, इस दौरान सुनिश्चित किया जाता है कि बाहरी एक्सपोज़र कम से कम हो और सुरक्षा बरक़रार रखी जाए। विभिन्न शहरों में स्पिनी के कार हब सैनिटाइज़ेशन ज़ोन की तरह काम करते हैं, जहां हर टेस्ट ड्राईव से पहले और बाद में कार को सैनिटाइज़ किया जाता है, इसमें बार-बार छुई जाने वाली सतहों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

लखनऊ के बाज़ार में स्पिनी के प्रवेश पर बात करते हुए नीरज सिंह, संस्थापक एवं सीईओ, स्पिनी ने कहा, ‘‘उत्तरी क्षेत्र में अपनी विस्तार योजनाओं तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं नगरों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण कारें उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ राजधानी लखनऊ में हमारी मौजूदगी शहरवासियों को कार की खरीद-बिक्री का सहज अनुभव प्रदान करेगी। शहर में प्रवेश के साथ हम लखनऊ बेल्ट से जुड़े अन्य नगरों और क्षेत्रों को भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने आधुनिक इंटीग्रेटेड परफोर्मेन्स सेंटर की शुरूआत भी की है। हमें उम्मीद है कि लखनऊवासी भी अब कार की खरीद के इस अनूठे मॉडल के साथ कॉन्टेक्टलैस अनुभव पा सकेंगे और पूरे भरोसे, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कार खरीद सकेंगे।’’

यह प्लेटफॉर्म स्पिनी अश्योर्ड के साथ ‘होम टेस्ट ड्राईव और होम डिलीवरी’ का अनुभव प्रदान करता है, जिसमें 200 पॉइन्ट्स की जांच, 5 दिन की मनी-बैक गारंटी, फिक्स्ड प्राइस अश्योरेन्स और एक साल की वारंटी शामिल है। साथ ही सैल राईट बाय स्पिनी सैकण्ड हैण्ड कार का सर्वश्रेष्ठ मूल्य देता है क्योंकि इसमें कोई बिचौलिए नहीं होते और कीमत का पूरा फायदा विक्रेता को ही मिलता है। साथ ही वे घर बैठे कार की जांच एवं तुरंत भुगतान का लाभ भी उठा सकते हैं। कंपनी के फुल-स्टैक मॉडल के चलते कार तब तक स्पिनी की कस्टडी में रहती है, जब तक यह नए मालिक को ट्रांसफर नहीं हो जाती।’’