ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई, हादसे में चालक की भयानक मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया. हादसा ग्रेटर नोएडा दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने हुआ. हादसा इतना भयानक था कि बीएमडब्ल्यू कार के परखच्चे उड़ गए. कार में एयरबैग भी लगे थे लेकिन फिर भी ड्राइवर की जान चली गई. बताते हैं कि गाड़ी ड्राइव कर रहे युवक की लाश छत विछत हो गयी थी.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की एक कार में भरत और गौरव नाम के दो लोग बीएमडब्ल्यू कार से नोएडा की तरफ से आगरा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे 11 किलोमीटर पर अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

कुछ दिन पहले गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में तीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में आईआईटी के तीन पूर्व छात्र शामिल थे, जो नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी ‘एडोबी’ में काम करते थे. पुलिस के अनुसार, घटना रात में करीब दो बजे हुई जब वे उदयपुर से नोएडा लौट रहे थे. बिलासपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) निरीक्षक अजय मलिक ने बताया था कि दुर्घटना उस समय हुई जब जयपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया. ट्रक पलटकर कार पर जा गिरा, जिसमें छह लोग सवार थे.