तहसील फ़तेहपुर: कुर्सी विधानसभा से पार्टी आदेशों की वजह से भले ही कुछ वर्ष दूर रही लेकिन यहाँ के लोगों से लगाव कभी कम नही हुआ। क्योकि अपनी राजनीति की शुरुवात 2002 मे कुर्सी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़कर किया था और जनता उस चुनाव मे काफी प्यार और सहयोग दिया था। चुनाव तो नही जीत पाई लेकिन मिले जनता के प्यार के आधार पर 2007 मे बी एस पी ने टिकट दिया और जनता ने भरपूर सहयोग करते हुए मुझे विधायक बनाया।यह जनता का प्यार ही की अपने घर से चलकर जब क्षेत्र मे आ जाती हुँ तो लगता है कि परिवार के बीच हुँ और अपने आपको सुरक्षित समझती हूँ। उक्त विचार 2007 मे कुर्सी विधानसभा से बी एस पी प्रत्याशी पूर्व विधायक मीता गौतम ने पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किया।

वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव मे बी एस पी के टिकट पर कुर्सी/फ़तेहपुर(अना0) सीट पर चुनाव जीत चुकी मीता गौतम का कार्यकाल आम जनता के बीच काफी सराहनीय रहा। मीता गौतम ने अपने कार्यकाल मे क्षेत्र मे विकास के काफी काम कराए, सड़क निर्माण से लेकर राजकीय आई टी आई सहित बेलहरा मे इंटर कॉलेज का निर्माण कराया मीता गौतम के प्रमुख कार्यों मे शामिल रहे।उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के लोगों का स्नेह पहले की तरह भरपूर मिल रहा है। यदि यहाँ की जनता दोबारा आशीर्वाद देती है तो कस्बे मे स्थायी बस स्टॉप,बायपास निर्माण के साथ मुंसिफ कोर्ट की स्थापना करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रिटायर जज हर चरण गौतम,डॉक्टर अभिषेक,नगर अध्यक्ष दिलीप गौतम,वरिष्ठ नेता फ़ैज़ अब्बासी, युवा नेता शाहिद अली सिद्दीकी,नदीम अहमद अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।