लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जहां सभी राजनीतिक दल नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी सभी पार्टियों को पीछे छोड़ती हुई 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कभी भी कर सकती है। यह बड़ा बयान किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने दिया है.

मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार आरक्षण में घोटाला कर रही है। भाजपा जितने अधिक घोटाले करेगी, जनता में उतना ही आक्रोश बढ़ेगा। रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि लेकिन हम अभी अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे. खुलासा हुआ तो रणनीति कारगर नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमेशा तैयारी की जाती है। हमने 2024 के चुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं और उनके नामों की घोषणा कभी भी की जा सकती है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या सचमुच में समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार तय कर लिए हैं या फिर अभी ये एक चुनावी शगूफा है.