सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अब म्यूजिक इंडस्ट्री से भी किसी सिंगर, कंपोजर, राइटर या प्रड्यूसर द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आ सकती है। इस वीडियो में सोनू ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। यही नहीं, सोनू ने म्यूजिक माफियाओं पर भी जमकर निशाना साधा।

वीडियो में किया खुलासा
अपने वीडियो में सोनू ने कहा कि मैं तो पहले आया था, इसलिए मैं मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन आजकल जो नए गायक आ रहे हैं उन्हें म्यूजिक माफिया काफी परेशान कर रहे हैं। अपनी बात को जारी रखते हुए सोनू ने कहा कि नए और टैलंटेड सिंगर्स को म्यूजिक माफिया आगे नहीं बढ़ने दे रहे और इन लोगों ने कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स तक का काम छीन रखा है। सोनू ने ये भी कहा कि फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है। इस वीडियो में सोनू निगम ने बताया कि एक-दो लोगों ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमा रखा है।

एक ही गाने को 10 लोग गाते हैं
सोनू का आरोप है कि ये ही लोग हैं जो तय करते हैं कि किससे गावा गवाना और किससे नहीं। अपने वीडियो के दौरान सोनू ने कहा, ‘मेरे लिए उसी एक्टर ने जिसके ऊपर आजकल उंगलियां उठ रही हैं, कहा कि इससे गाना मत गवाओं। उसने ही ऐसा अरिजीत सिंह के साथ भी कर रखा है। ये क्या है? आप अपनी ताकत ऐसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे बताने में शर्मिंदगी होती है कि मेरे ऐसे कितने गाने हैं, जिन्हें मैंने गाया है और उन्हें डब करके रख दिया गया है।’ उन्होंने ये भी कहा कि अब म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही गाने को 10 लोग गाते हैं।