बॅालीवुड एक्टर सोनू सूद की कोरोना लॅाकडाउन से लेकर अभी तक मजदूरों के मसीहा के रूप में इमेज बन चुकी ऐसे में फिल्मों में विलेन का रोल करने से उन्होंने तौबा कर ली है|

इन दिनों सोनू सूद को लेकर मेकर्स इसी तरह के सवाल में फंसे हुए हैं। यहां तक कि खुद सोनू सूद भी अब पर्दे पर हीरो की भूमिका करना पसंद करना चाहते हैं। वह खुद को निगेटिव किरदार से दूर रखना पसंद करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद की लेटेस्ट तेलुगू फिल्म Alludu Adhurs फ्लोर पर है। ऐसे में सोनू सूद की इमेज को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं। कई सीन्स फिर से लिखे गए हैं और फिर से इसकी शूटिंग की गई है।

सोनू सूद ने कहा है कि पिछले एक साल में मेरे जीवन में कई बदलाव हुए हैं। रहा सवाल मेरे करियर का तो मैं अब विलेन के रोल नहीं करूंगा।

सोनू सूद ने आगे इस संबंध में कहा कि मैं अब पॉजिटिव किरदार ही करूंगा। मुझे अच्छे किरदार ऑफर हो रहे हैं। मुझे हर साल कम से कम दो फिल्में करने का समय निकालना है।

सोनू सूद ने ये भी बताया कि जिस तरह के रोल मुझे दिए जा रहे हैं वो भी काफी अलग है। वे सभी रियल लाइफ हीरो के रोल्स हैं। मुझे ये तय करना है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूं और जो भी करूं उसके साथ न्याय कर पाऊं।

सोनू सूद ने ये भी साफ तौर पर कहा कि ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस शहर में एक्टर बनने आया था और मैं वह करता रहूंगा जिसे मैं बहुत एंजॅाय करता हूं। अब नए किरदार होंगे और कुछ नहीं कहानियां।