दिल्ली:
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षण थे. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सोनिया डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वहीं, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, एक दिन बाद जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उनकी हालत स्थिर है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. सूत्रों की मानें तो कोविड की चपेट में आने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. फिलहाल राहुल गांधी भी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समय राजनीति में काफी सक्रिय दिख रही हैं। हाल ही में सोनिया गांधी मुंबई में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल हुई थीं. बता दें कि मुंबई में इंडिया अलायंस की यह तीसरी बैठक थी. इससे पहले सोनिया गांधी बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता बैठक में शामिल हुई थीं.