खेल

शिवनारायण के नक्शेक़दम पर बेटा तेज नारायण

वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने बड़ा धमाका कर दिया है। चंद्रपॉल ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने 465 गेंदों में 16 चौके-3 छक्के ठोक शानदार दोहरा शतक जड़ा। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी छक्का ठोक पूरी की। 199 रन बनाकर खेल रहे तेजनारायण ने 143वें ओवर में वेलिंगटन मसकाजादा की पहली ही गेंद पर छक्का जमाया और डबल सेंचुरी ठोक डाली।

इसके साथ ही तेजनारायण ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। तेजनारायण वेस्ट इंडीज के ऐसे 10वें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया है। ये तेजनारायण की टेस्ट में पहली डबल सेंचुरी है। खास बात यह है कि वह अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया है।

तेजनारायण चंद्रपॉल विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे हैं। 26 साल के तेजनारायण ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक सिर्फ दो ही टेस्ट खेलने वाले तेजनारायण ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में 45, 51 और 47, 17 की पारी खेली थी, लेकिन तीसरे ही टेस्ट में उन्होंने इतनी शानदार बल्लेबाजी की कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। इससे पहले तेजनारायण ने क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर 336 रनों की पार्टनरशिप की। ये विंडीज के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड रहा।

तेजनारायण पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने भी टेस्ट में डबल सेंचुरी ठोकी थी। शिवनाराण ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 के औसत से 11867 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे थे। शिवनाराण का उच्चतम स्कोर 203 रन नाबाद रहा था। तेज और शिव विंडीज के 95 साल के क्रिकेट में पहली ऐसी जोड़ी बन गई जिन्होंने टेस्ट में शतक जमाया। चंद्रपॉल टेस्ट इतिहास में डबल सेंचुरी जड़ने वाली केवल दूसरी फैमिली बन गई है।ऐसा करने वाली पहली जोड़ी पाकिस्तान के हनीफ और शोएब मोहम्मद की थी।

वेस्ट इंडीज ने तेजनारायण की डबल सेंचुरी के बाद 6 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। तेज ने पहली पारी में नाबाद 207 रन बनाए। जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 182 रन जड़े। केल मेयर्स 20, रेमन रीफर 2, जर्मेन ब्लैकवुड 5, रॉस्टन चेज 7 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जिम्बाब्वे की ओर से नए गेंदबाज ब्रेंडन मावुता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली बार 5 विकेट झटके।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024