स्पोर्ट्स डेस्क
विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद मचे बवाल पर अब BCCI के “बॉस” सौरव गांगुली ने सफाई देते हुए कहा कि बोर्ड और सेलेक्टरों ने मिलकर रोहित शर्मा को सफ़ेद गेंद क्रिकेट का पूर्णकालिक कप्तान बनाने का फैसला किया है.

गांगुली वह वजह भी बताई जिसके कारण बोर्ड को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि वास्तव में बीसीसीआई ने विराट से टी20 की कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह इस बात पर सहमत नहीं हुए. ऐसे में सेलेक्टरों ने यह महसूस किया कि सफेद गेंद को दो फॉर्मेटों में अलग-अलग कप्तान रखना सही नहीं होगा.

गांगुली ने यह भी कहा कि उन्होंने और चीफ सेलेक्टर ने विराट से इस बारे में बात भी की थी. पूर्व कप्तान ने सीमित ओवरों में विराट के योगदान के लिए उनका धन्यवाद भी अदा किया. सौरव बोले कि यह ऐसा फैसला था, जिसे बीसीसीआई और सेलेक्टरों ने मिलकर लिया.

गांगुली ने कहा कि ऐसे में यह तय किया गया कि विराट बतौर टेस्ट कप्तान बरकरार रहेंगे, जबकि रोहित को व्हाइट-बॉल कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे. बीसीसीआई बॉस ने कहा कि मैंने बतौर अध्यक्ष खुद विराट से बात की. साथ ही, चयन समिति के अध्यक्ष ने भी विराट से बात की. हमारा रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता में पूरा भरोसा है और विराट बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पारी जारी रखेंगे. हम बतौर बीसीसीआई इस बात को लेकर विश्वस्त हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है. हम सफेद गेंद फॉर्मेट में दिए गए योगदान के लिए विराट का शुक्रिया अदा करते हैं.