लखनऊ: कानपुर शूटआउट (kanpur encounter) मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दिये हैं। इस बीच रविवार (12 जुलाई) को विशेष जांच दल (SIT) की टीम विकास दुबे (vikas dubey) के गांव(बिकरु गांव) पहुंची। बता दें कि मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 लोगों को अब तक पुलिस ने कथित मुठभेड़ में मार गिराया है। 10 से अधिक लोग अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। अब भी कई इनामी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi govt) ने इस मामले में जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। योगी सरकार ने इस टीम को 31 जुलाई तक जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी (Avnessh Awasthi) ने कहा कि कानपुर नगर में घटित घटना के सम्बन्ध में प्रकरण की जांच विशेष अनुसंधान दल से कराने का निर्णय प्रदेश की सरकार ने लिया है।