लखनऊ:
मैन ऑफ द मैच करन (नाबाद 37 रन, 3 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से अदा एसडब्लूएस स्टार्स ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल का खिताब एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 को 51 रन से हराकर जीता। सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेली जा रही लीग के शुक्रवार रात आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम के शहजादा सांई श्री मोहन लाल साहिब जी ने पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने विजेता अदा एसडब्लूएस स्टार्स को विजेता ट्रॉफी व 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 को उपविजेता ट्रॉफी और 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह की अध्यक्षता सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने की। सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़यों का आभार जताया।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी ने समारोह का संचालन किया। अंत में संयोजक सतेंद्र भवनानी (समाज सेवी) ने आभार जताया। इस दौरान भीमेश अठवानी, कपिल सावलानी, नरेश बत्रा, रवि सावलानी, पुलकित राजपाल, राज अथवानी, इंदर नारंग, राहुल अथवानी, नितिन सचदेवा सहित टूर्नामेंट की संचालन समिति ने प्रायोजकगण अजय देम्बला, संतराम चाँदवानी, वासुदेव चावला, अजय अठवानी, मुरलीधर आहूजा, कैलाश अथवानी, राकेश लधानी, रवि वाधवा, सुनील जोतवानी, हरीश खत्री, जगदीश खटवानी, विमल वरयानी और सुनील हसवानी का आभार जताया जिनके सहयोग से टूर्नामेंट भव्य रुप से आयोजित किया जा सका।

पुरुष वर्ग के फाइनल में अदा एसडब्लूएस स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाए। करन (नाबाद 37 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के)और अमित (25 रन, 11 गेंद, 4 छक्के) ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। प्रवेश ने 27 रन का योगदान किया।

जवाब में एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 की टीम 7.3 ओवर में 42 रन ही बना सकी। टीम से निखिल (14) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। अदा एसडब्लूएस स्टार्स से करन ने तीन विकेट हासिल किए। विशेष पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट व सर्वश्रेष्ठ बैटर एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 के देवेश चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार शीतल इंफ्रा पिच बर्नर के प्रशांत को मिला।