चंडीगढ़: आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाली ली है. पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहा है, सबसे बड़ा विवाद यहीं है। कार्यकर्ता के विश्वास में भगवान की आवाज है। हम कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनेंगे।

सिद्धू ने कहा कि मेरी प्रधानी का सबसे बड़ा मिशन किसानों को ताकत देना ही है। सिद्धू ने कहा, ‘मैं सबका आशीर्वाद लेकर सभी को साथ लेकर चलूंगा. मैं सरेआम कहता हूं मेरी चमड़ी मोटी है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे सिर्फ एक ही चीज का जुनून है कि पंजाब कैसे ऊपर उठेगा.’

सिद्धू ने कहा, ‘आज मैं सारे पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रधान बन गया. आज मसला किसानों का है, मसला टीचर्स का है, मसला डॉक्टर्स का है. मसला इन सभी लोगों का है. जबतक इनका मसला हल नहीं हो जाता, जब तक ये औहदा बेकार है. मेरे पिता स्वातंत्रता सेनानी थे. मैं उनके खून का वारिस हूं. मुझे अपने पिता के दर्द का अहसास है. आज लोगों के हक की लड़ाई लड़नी है.’

इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी वहां मौजूद दिखे। कैप्टन ने कार्यक्रम में कहा कि जब सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, तो मैंने कहा कि वह उनके फैसले का स्वागत करेंगे। वह और सिद्दू दोनों मिलकर काम करेंगे.

बता दें, सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच पिछले कुछ समय से टकराव की खबरें आ रही थी. पिछले करीब चार महीनों में पहली बार सिद्धू और सिंह ने आज एक-दूसरे से मुलाकात की.