शर्तों के साथ सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफ़ा
टीम इंस्टेंटखबर
नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में दिया गया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी शर्त भी जोड़ दी है. सिद्धू का कहना है कि जैसे ही नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति हो जाएगी तो वह अपने कार्यालय लौट आएंगे.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एपीएस देओल के इस्तीफे को खारिज कर दिया है जिनकी नियुक्ति से सिद्धू नाराज चल रहे थे.
दरअसल, तीन हफ्ते पहले राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बाद चल रही सुगबुगाहट पर विराम लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. जैसे एक नए एडवोकेट जनरल को नियुक्त किया जाएगा तो मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और कार्यभार संभालूंगा.










