टीम इंस्टेंटखबर
खुशियां कब मातम में बदल जाँय कहा नहीं जा सकता, ऐसा ही एक वाकया पुडुचेरी वेल्लुपुरम में उस समय हुआ जब दीवाली की खुशियां मनाने के लिए स्कूटर पर पटाखे ले जा रहे पिता-पुत्र के उस वक्त चीथड़े उड़ गए जब पटाखों में विस्फोट हो गया

सीसीटीवी कैमरे में कैद यह दर्दनाक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर जा रहे स्कूटर में अचानक विस्फोट होता है और वहां धुआं फैल जाता है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही तारीख के अनुसार यह दर्दनाक हादसा 4 नवंबर को दोपहर दो बजे के करीब हुआ.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कूटर की टक्कर सामने से आ रहे अन्य वाहन से हुई, जिसके कारण पटाखों में विस्फोट हो गया. हालांकि वीडियो में दूसरी गाड़ी से टक्कर होती नजर नहीं आती. हो सकता है पुलिस के पास इस घटना का किसी दूसरे एंगल से लिया गया कोई वीडियो हो जिसके आधार पर पुलिस ऐसा कह रही है कि टक्कर की वजह से धमाका हुआ.

पिता ने अपने सात साल के बच्चे को स्कूटर के आगे रखे हाथ से बने पटाखों के पैकेट के ऊपर बैठा रखा था. जैसे ही पटाखों में धमाका हुआ, पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, वहीं तीन अन्य वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस का यही कहना है कि टक्कर की वजह से ही पटाखों में विस्फोट हुआ.

बताया जा रहा है कि पिता व पुत्र अपने घर के काफी करीब पहुंच चुके थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही मौत से सामना हो गया. ये लोग अपने परिवार के लिए पटाखे लेकर जा रहे थे.