टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नए प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू के बीच आज गिले शिकवे उस वक़्त दूर हो गए जब सिद्धू ने पंजाब भवन में अमरिंदर से चाय पर मुलाकात की. मन जा सकता है कि पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की गाड़ी अब पटरी पर आ जाएगी।

पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच चल रही कलह के बाद आखिरकार दोनों नेता एक ही टेबल पर साथ मौजूद दिखे. इस दौरान दोनों एक साथ बैठे हुए थे. उनके साथ पंजाब प्रभारी हरीश रावत(Harish Rawat) भी मौजूद थे. दूसरे कांग्रेस पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ दिखे.

प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब भवन में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक सिद्धू और अमरिंदर सिंह के आज की मुलाकात सौहार्दपूर्ण” रही. पंजाब भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की मौजूदगी में सीएम के साथ चाय पर मुलाकात की.

इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. उनके बीच बैठक सौहार्दपूर्ण रही. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी, प्रताप सिंह बाजवा और लाल सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि पिछले चार महीनों में पहली बार सिद्धू और अमरिंदर सिंह ने एक-दूसरे से मुलाकात की है. थोड़ी ही देर में नवजोत सिंह सिद्धू नए अध्यक्ष पद की कमान संभालने जा रहे है. यह कार्यक्रम पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है. समारोह में पंजाब कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी कार्यभार संभालेंगे.