दिल्ली:
गुजरात की दुग्ध उत्पाद कंपनी अमूल को बेंगलुरु के पास जमीन के आवंटन से उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ट्वीट में कहा है कि जो कर्नाटक आ रहे हैं, उनके आने का मकसद राज्य को लूटना है. इस बीच बेंगलुरु के होटल एसोसिएशन ने नंदिनी के दुग्ध उत्पादों का ही इस्तेमाल जारी रखने का ऐलान किया है।

सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार पर सरकारी दूध उत्पाद ब्रांड नंदिनी को नष्ट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का अमूल में विलय करने का बयान दिया है, उस दिन से राज्य में दूध उत्पादन में कमी आई है। दुग्ध संघ अपने उत्पाद नंदिनी ब्रांड नाम से बेचता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक दौरे के मकसद पर भी सवाल उठाया। उसने पूछा कि क्या वह राज्य से नंदिनी ब्रांड को लूटने आया है। यह गुजरात का बड़ौदा बैंक है, जिसने हमसे हमारा विजया बैंक छीन लिया। इसी तरह गुजरात में अडानी को बंदरगाह और हवाई अड्डे दिए जा रहे हैं। अमूल भी हमारे नंदिनी ब्रांड को खाने के लिए तैयार हो रहा है।