नई दिल्ली: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की सोमवार को हुई बैठक के बाद क्या सबकुछ अब कांग्रेस पार्टी में ठीक हो गया है, इसे लेकर अटकलें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। ताजा मामला कपिल सिब्बल से जुड़ा है जिनके एक ट्वीट ने सोमवार को तूफान खड़ा कर दिया था। हालांकि, कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के CWC में कथित बीजेपी से सांठगांठ वाले बयान पर किए ट्वीट को ये कहते हुए हटा दिया था कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें खुद जानकारी दी कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा।

सिब्बल ने क्या किया ट्वीट
बहरहाल, इसके बाद मंगलवार सुबह कपिल सिब्बल का एक ट्वीट फिर से चर्चा में है। उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘ये किसी पोस्ट के बारे में नहीं है। ये मेरे देश के बारे में जो सबसे ज्यादा जरूरी है।’ सिब्बल के इस ट्वीट के बाद अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।

चिट्ठी से मचा है बवाल
बता दें कि CWC की बैठक से ठीक एक दिन पहले रविवार को कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं की ओर से सोनिया गांधी को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखे जाने की बात सामने आई थी, जिसे लेकर बवाल मचा। CWC में भी ये मुद्दा छाया रहा। इस पत्र में कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठाई गई थी। साथ ही कुछ और बदलाव की बात कही गई थी।