टीम इंस्टेंटखबर
भतीजे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से चाचा शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन होगा या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. सपा मुखिया अखिलेश यादव इस मुद्दे पर हमेशा उनका सम्मान कहते रहे हैं मगर अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. भतीजे अखिलेश के इस रवैये से परेशान होकर अब चाचा शिवपाल ने गठबंधन के मामले में समय सीमा निर्धारित कर दी है.

प्रस्पा मुखिया शिवपाल यादव ने कहा कि हमें अभी तक अखिलेश के जवाब का इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन की आखिरी तरीख तय करते हुए कहा कि 11 अक्टूबर तक अखिलेश यादव का इंतजार रहेगा।

इटावा में एक प्रेस वार्ता में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरा प्रयास बहुत दिनों से चल रहा है। यदि वे गठबंधन नहीं करते हैं तो प्रदेश में जो भी सेक्युलर पार्टियां हैं उनसे गठबंधन करके 400 सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ेगा। हम एक साल से पूरे यूपी में संगठन को मजबूत कर रहे हैं। हमारा संगठन तैयार है फिर भी हम चाहते हैं कि हम एक हो जाएं।