दिल्ली:
महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच अब इस खबर का खुलासा हो गया कि 24 जून की रात हुई शिंदे और फडणवीस कहा और कैसे हुई. खबर के अनुसार शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस से वडोदरा में कल रात की मुलाकात की है जहाँ दोनों के बीच सरकार गठन पर चर्चा हुई है.

यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब शिवसेना के भीतर असली शिवसेना को लेकर जंग तेज हो गई है. सूत्रों का कहना है कि वडोदरा में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, हालांकि बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक शिंदे विशेष फ्लाइट के जरिये कल रात असम के गुवाहाटी से वडोदरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. शिंदे इस मुलाकात के बाद गुवाहाटी वापस लौट गए.

शिंदे और फडणवीस के बीच ख़ुफ़िया तौर पर यह भेंट ऐसे वक्त हुई है जब शिवसेना के ठाकरे गुट ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को आवेदन दिया है और 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की बात कही है. इसको लेकर डिप्टी स्पीकर ने इन विधायकों को दो दिन का समय दिया है और 27 जून को शाम 5.30 बजे तक लिखित जवाब देने को कहा है.

इस मुलाकात की खबर के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा है की वो इस मसले से दूर ही रहें, नहीं तो फंस जाएंगे.