भारत के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव के सितारे इन दिनों बुरे दौर से गुज़र रहे हैं, पिछले कुछ समय से उनका बल्ला आग उगलने की बजाय बिल्कुल खामोश है, इस दौरान उनके नाम गोल्डन डक हैट्रिक का बदनुमा रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है, आईपीएल में उनकी नाकामी ऐसा भी हो रहा है, जिसका खामियाजा मुंबई इंडियंस को उठाना पड़ रहा है। अब पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टेट ने सूर्य की फॉर्म और उनकी कमजोरी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

शॉन टैट भी सूर्या की कमजोरी का खुलासा करते हैं। शॉन टैट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव ने भले ही काफी रन बनाए हों, लेकिन वे विराट कोहली की तरह संतुलित क्रिकेटर नहीं हैं और यही उनका कमजोर पक्ष है. शॉन टैट ने अपने बयान में कहा, ‘अगर आप ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को देखें तो कभी वो जबरदस्त फॉर्म में थे लेकिन कभी बहुत खराब फॉर्म में थे. ऐसा ही हाल सूर्यकुमार यादव का है। उसके पास सभी शॉट हैं लेकिन कई बार वह लापरवाह हो जाता है।

टैट ने आगे कहा कि ‘सूर्या निश्चित रूप से एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन आप यह नहीं कह सकते कि वह जब क्रीज पर आते हैं तो काफी संगठित दिखते हैं. विराट कोहली बहुत संगठित खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव पारी के हिसाब से चीजें बदल सकते हैं लेकिन शायद उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी है कि कभी-कभी वह लापरवाही से शॉट खेलते हैं.