ईएमआई के इस दौर में आम कुछ भी खरीद सकते हैं। महाराष्ट्र के पुणे में बेहद खास किस्म के आम ईएमआई पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस आम का नाम हापुस या अल्फांसो है। महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले लोग बिना अपनी जेब पर बोझ बढ़ाए अल्फांसो आम के स्वाद का मजा ले रहे हैं. कीमत के मामले में अल्फांसो आम अन्य किस्मों की तुलना में काफी महंगा होता है। हालांकि इसे सस्ता करने के लिए पुणे का एक कारोबारी अल्फांसो आम को ईएमआई पर उपलब्ध करा रहा है।

आम बेचने वाले गौरव सनस नाम के एक विक्रेता के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद यह देखा गया कि कीमत अधिक होने के कारण अल्फांसो आम के प्रति लोगों की दिलचस्पी कम होती जा रही है. इसलिए अल्फांसो आम बेचने वालों ने ग्राहकों को वापस लाने के लिए ईएमआई पर आम देने की यह योजना शुरू की. वे इसे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर हासिल कर सकते हैं।

गौरव ने बताया कि मेरी दुकान पर अल्फांसो आम की कीमत 600 रुपये से 1300 रुपये प्रति दर्जन के बीच है. कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 2 से 3 साल में अल्फांसो आम के बाजार में काफी गिरावट आई है। इस साल अल्फांसो आम विक्रेताओं को बाजार में बेहतर रिटर्न की उम्मीद है।