खेल

वानखेड़े पर शामी का विराट प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप-2023 क्या शानदार रहा है. इस धाकड़ गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर 7 विकेट झटके. शमी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है.

शमी के इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट हो गए हैं. वह टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं. यही नहीं वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी ने जहीर खान को पीछे छोड़ा है. जहीर ने 2011 के वर्ल्ड कप में 21 विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी.

वर्ल्ड कप में शमी के कुल 54 विकेट हो गए हैं. वह जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. दोनों ने वर्ल्ड कप में 44-44 विकेट लिए थे. शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी 17 पारियों में 50 विकेट तक पहुंचे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा. स्टार्क ने 19 पारियों में ये कारनामा किया था.

शमी को भारत के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बाद जब उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 23 विकेट ले चुके हैं. शमी ने मैच के बाद कहा, मैं अपने लिए मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने बहुत अधिक सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली थी. मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में वापसी की. हम वेरिएशन को लेकर बहुत बात करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि गेंद को आगे पिच कराकर नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है.

भारत के आखिरकार सेमीफाइनल की बाधा पार करने के बारे में शमी ने कहा, यह शानदार एहसास है. पिछले दो विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हार गए थे. कोई नहीं जानता कि आपको ऐसा मौका फिर कब मिलेगा इसलिए हम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे.

टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने से अब बस एक कदम दूर है. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का फाइनल में किससे सामना होगा, ये गुरुवार को होने वाले मैच के नतीजों से साफ होगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी सेमीफाइनल खेला जाएगा.

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024