स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच से पहले अजीबो गरीब बयान देने वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का मानना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ मैच में फिनिश लाइन को पार नहीं कर पाती। आज भी जीत के करीब पहुंचकर बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पांच रनों से मैच हार गयी. यह वही शाकिब अल हसन हैं जिन्होंने कल कहा था कि वो टूर्नामेंट जीतने नहीं सिर्फ अपसेट करने आये हैं. हालाँकि आज वो अपसेट के करीब पहुँच भी गए थे. शाकिब अल हसन के इस बयान का क्रिकेट जगत में बड़ा मज़ाक उड़ाया गया था.

शाकिब ने मैच की समाप्ति के बाद, ‘यही हमारी कहानी रही है कि जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो हम मुकाबला जीतने के करीब पहुंच जाते हैं लेकिन हम लाइन फिनिश नहीं करते हैं. यह शानदार खेल था जिसका दोनों टीमों ने लुत्फ उठायाऔर हम यही चाहते थे. अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना होता है. लिटन दास हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जिस तरह से लिटन दास ने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे काफी गति मिली और यह विश्वास दिलाया कि हम यहां शॉर्ट बाउंड्री होने के चलते टारगेट का पीछा कर सकते हैं.’

शाकिब ने आगे बताया, ‘भारत के टॉप-4 पर नजर डालें तो वे बेहद खतरनाक हैं. हमारी योजना उन 4 खिलाड़ियों को जल्दी आउट करने की थी और इसलिए हमने तस्कीन अहमद से शुरुआत में ही चारों ओवर करवा लिया. दुर्भाग्य से तस्कीन ने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती थे. हम इस विश्व कप में हम काफी रिलैक्स हैं और क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं. हमें एक और मैच खेलना है और हम उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.