बेहद कम समय में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने वाले शाहीन शाह अफरीदी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है। शाहीन शाह अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी-20 कप में खेल रहे हैं। इस लीग में वह खैबर पख्तूनख्वा टीम का हिस्सा हैं। खैबर पख्तूनख्वा की ओर से खेलते हुए शाहीन शाह अफरीदी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

सिंध के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में उन्होंने टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ इसके साथ ही इतिहास रच दिया। ऐसा चौथी बार है जब वह इस फॉर्मेट की एक पारी के दौरान पांच विकेट झटकने में कामयाब रहे। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था।

अफरीदी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड वीज औऱ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बराबरी की है। डेविड वीज औऱ शाकिब अल हसन ने भी टी-20 में चार-चार बार पांच विकेट झटके हैं। वहीं इस मामले में टॉप पर टी-20 में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है।