स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें अभी तक कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है, हालांकि अब इस मैच पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खेमे से जुड़े 4 सदस्य और एशेज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता चैनल 7 के एक सदस्य को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके बाद इस एशेज सीरीज के पूरा होने पर खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए गाबा में 9 विकेट से और एडिलेड में 275 रनों से जीत हासिल की।

वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी कंगारू टीम जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है और महज दो दिन के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम काफी पिछड़ गई है। इस बीच चैनल 7 ने अपने कॉमेंट्री पैनल के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की और जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इयान बॉथम, रिकी पॉन्टिंग समेत पूरे कॉमेंट्री पैनल को रिप्लेस करना पड़ा।

चैनल 7 के स्पोर्टस हेड लुईस मार्टिन ने मामले पर बात करते हुए बताया कि कॉमेंट्री पैनल में शामिल सभी सदस्य इस समय आइसोलेशन में हैं और तब तक वापसी नहीं करेंगे जब तक कि उनका आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाता है। इसके चलते चैनल 7 ने बिग बैश लीग के कॉमेंट्री पैनल के 7 सदस्यों को कॉमेंट्री जारी रखने के लिये खेमे से जोड़ा है।

वहीं सोमवार को जब दूसरे दिन का खेल जारी था उस वक्त इंग्लैंड के खेमे से जुड़े 4 सदस्य भी कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये गये यह सदस्य सपोर्टिंग स्टाफ से जुड़े हुए हैं, जिसमें से 2 सदस्य सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं तो वहीं पर 2 उनके परिवार का हिस्सा हैं। हालांकि कोरोना वायरस की हडकंप मचा देने वाली यह खबर सामने आने के बाद भी खेल को रोका नहीं गया।

गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन 30 मिनट देरी से शुरू हुआ, जहां पर इंग्लैंड की ओर से पहले दिन 185 पर सिमट जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के लिये मैच के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन (4 विकेट), ऑली रॉबिन्सन (2 विकेट) और मार्क वुड (2 विकेट) ने टीम की वापसी कराने का काम किया और कंगारू टीम को 267 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल की, हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन जारी रखा और महज 31 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिये हैं।