राजनीति

विधानसभा चुनाव में सेवादल की भागीदारी सुनिश्चित होगी-अजय कुमार लल्लू

लखनऊ: आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर बोलते हुए अ0भा0 कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि संगठनात्मक एवं चुनावी दृष्टिकोण से हमारे सेवादल के स्वयं सेवकों को यथार्थ के धरातल पर उतर कर 2022 का भविष्य हमें तय करना है और चारों जोन में से चिन्ह्ति कर प्रत्येक जोन के सबसे कमजोर विधानसभा क्षेत्र सेवादल को चुनावी तैयारी के दृष्टिकोण से सौंपा जाये, जिसे मजबूत बनाने के लिए सेवादल स्वयं सेवक काम करेंगे। इसके लिए प्रत्येक जनपद में 24 जुलाई से कार्यशालाओं का शुभारम्भ किया जायेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सेवादल भारतीय उपनिषदों के सूत्र वाक्य ‘सेवाहिपरमोधर्मः‘ को अंगीकार करने वाला है। यह गाँधी-नेहरु के त्याग,समर्पण और निष्ठा के संदेश को जन जन तक पहुँचाने एवं जनता के हर संकट में साथ खड़े होने वाला ऐतिहासिक संगठन है। आज इसके पास अपनी उसी ऐतिहासिक भूमिका के निर्वाह की महती जिम्मेदारी है, जब भाजपा और आर.एस.एस. जनता को हर तरह के संकट में झोंककर केवल झूठ बोलकर बरगला रही हैं। जबकि हम ही सच्चे राष्ट्रवादी हैं, जिन्होंने इस देश के लिए शहादतें दी, बलिदान दिया। जब आजादी का आंदोलन चल रहा था, तब यह आर.एस.एस. के लोग गद्दारी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतिहास, विचारधारा और संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना होगा। जो झूठ के सहारे भाजपा मिटाना चाहती है। सेवादल को इसकी नये सिरे से शुरुआत उ0प्र0 से करनी चाहिए कि 75 जिलों में सेवादल के पदाधिकारी ब्लॉक स्तर तक जाकर प्रवास करें। गाँव गाँव कस्बों तक जाकर जनता से, युवाओं से संवाद करें। डॉक्टर, वकील, अध्यापक सहित समाज के बौद्धिक वर्ग के बीच जाकर भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करें, कांग्रेस की विचारधारा को पुनस्र्थापित करें। हम जिस दिन यह काम कर लेंगे आर.एस.एस. का झूठ और प्रोपेगैंडा बेनकाब हो जाएगा। फिर सत्ता में वापसी से हमें कोई नहीं रोक पायेगा। सेवादल के साथियों के मान सम्मान और मर्यादा की रक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। आगामी विधानसभा चुनाव में भी सेवादल के कर्मठ एवं जुझारू साथियों को टिकट वितरण में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं सेवादल प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि संसाधनों के लिए सेवादल संगठन को कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। मैं स्वयं और कांग्रेस कमेटी तन-मन-धन पूरी निष्ठा के साथ खड़ी है। लेकिन इसके ऐवज में हमें वह मजबूत संगठन चाहिए, जिसे साथ लेकर हम आवाम को यह संदेश दे सकते हैं कि हमारे पास भी एक ऐसा संगठन है जो तोड़ने वाले को नकारना ही नहीं वरन स्वतंत्रतता आन्दोलन से उपजे मूल्यों को अक्षुण्य भी रख सकता है।

Share
Tags: lallu

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024