नई दिल्ली: हर बार की तरह इस सीजन भी कप्तान विराट कोहली की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा। प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली की टीम इस सीजन आईपीएल में इतिहास रच सकती है। कोहली की टीम ने लीग मैचों की शुरुआत भी शानदार अंदाज में किया था। लेकिन टूर्नामेंट का अंत आरसीबी ने बेहद खराब तरीके से किया।

लगातार पांच मैच हारने के बाद विराट कोहली की टीम आईपीएल 2020 से बाहर हो गई। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद टीम को एक बार फिर इस सीजन खाली हाथ लौटना पड़ा है। आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर गुस्सा जाहिर किया। गंभीर के मुताबिक विराट कोहली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं थी।

मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि आप चाहे जितना भी इनका बचाव करें मेरे हिसाब से ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं थी। ये टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही। हां गेंदबाजों ने थोड़ा बेहतर किया। अगर नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज़ आखिरी दो ओवर करें और आपको 18-19 रन बचाना हो और वो भी बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाज़ के सामने फिर तो मुश्किल है।