जून महीने के पहले कारोबारी दिन Nifty 50 और Sensex बढ़त के साथ खुले. बाजार खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी 15600 पर और सेंसेक्स 52 हजार के पार ट्रेड करता नजर आया. लेकिन कारोबार खत्म होने तक दोनों इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 52,067.51 पर खुलकर 52,228.65 तक पहुंचा. लेकिन शुरुआती तेजी दिन भर कायम नहीं रही और मंगलवार को सेंसेक्स आखिरकार 2.56 अंकों की गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में शामिल 13 शेयर बढ़त के साथ और बाकी 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटो सेक्टर के शेयरों में आज गिरावट रही, जबकि बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. निफ्टी की बात करें तो आज यह कारोबार की शुरुआत में 15600 के ऊपर ट्रेड करता दिखा. लेकिन कारोबार खत्म होने तक यह 7.95 प्वाइंट नीचे 15,574.85 पर बंद हुआ. निफ्टी के 19 शेयरों में तेजी रही और 31 में गिरावट.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी में सबसे अधिक खरीदारी रही. ओएनजीसी 3.52 फीसदी की तेजी के साथ 117.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ. ओएनजीसी के बाद बजाज फाइनेंस 2.93 फीसदी की तेजी के साथ 5786.10 रुपये पर और एसबीआईएन 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 432.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

कारोबार खत्म होने के समय तक आज आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक गिरावट देखी गई. आईसीआईसीआई बैंक 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 650.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद अल्ट्रा सीमेंट के शेयर 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 6600.75 रुपये और एशियन पेंट 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 2933.15 रुपये के भाव पर बंद हुए.