बिजनेस ब्यूरो
गुरुवार का बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फिर से 1521 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 54,000 अंकों का पार कर गया तो निफ्टी 16,000 अंकों के ऊपर 460 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1546 अंकों के उछाल के साथ 54,000 अंको के नीचे 54,343 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 462 अंकों के उछाल के साथ 16,274 अंकों पर क्लोज हुआ है.

शेयर बाजार में आज की तेजी में सभी सेक्टरों का हाथ रहा है. बैंक निफ्टी 2.89 फीसदी यानि 962 अंकों के उछाल के साथ 34,277 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 48 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है जबकि 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों हरे निशान में बंद हुए हैं .