बिजनेस ब्यूरो
नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए सैमसंग एक अच्छी खबर लेकर आया है. सैमसंग ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में A सीरीज के पांच मोबाइल लांच किए हैं जिनमें तीन 5G है। इन पांचो मोबाइल के नाम सैमसंग गैलेक्सी A 13 5G, सैमसंग गैलेक्सी A 23 5G, सैमसंग गैलेक्सी A 33 5G, सैमसंग गैलेक्सी A 53 5G और सैमसंग गैलेक्सी A73 5G हैं।

इन पांचो मोबाइल में व्हाइट, ब्लू, पीच और ब्लैक कलर के ऑप्शन में दिए गए हैं। आइए संक्षेप में इन पांचो मोबाइल के बारे में जानकारी आपसे शेयर करते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी A 13 की बात करें तो इसमें एक्सिनोस का 850 प्रोसेस यूज किया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक साइड 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है। 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 में है वहीं 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 15,999 रूपए में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी A 23 में क्वालकोम स्नेपड्रैगन का 680 4G प्रोसेसर का यूज किया है। इसमें भी पीछे बैक साइड क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A 33 5G मोबाइल में 5 नैनोमीटर में बना एक्सिनोस 1280 प्रोसेसर का यूज किया गया है। वहीं इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 19,499 व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 20,999 में खरीदा जा सकता है।

वहीँ सैमसंग गैलेक्सी A 53 5G मोबाइल में भी सैमसंग ने एक्सिनोस 1280 प्रोसेसर लगाया है जो 5 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले इस मोबाइल की कीमत 34,499 व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मोबाइल के दाम 35,999 रूपये हैं।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में क्वालकोम स्नेपड्रैगन का 778 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं इसमें डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

लांच के इस मौके पर सैमसंग के गुफरान आलम ने बताया कि आज हमने 5G में तीन नए मॉडल लांच करके इस सेगमेंट में विस्तार किया है और कंपनी को पूरा विशवास है 20 से 40 हज़ार के सेगमेंट में सैमसंग का मार्केट शेयर 40 प्रतिशत तक हो जायेगा। A73 सीरीज की USP के बारे में बात करते हुए गुफरान आलम ने कैमरे की गुणवत्ता का ज़िक्र किया जी डस्ट प्रूफ के साथ ही स्क्रैच प्रूफ भी है, इसके अलावा इस सीरीज में एक इरेज़ फीचर भी जोड़ा गया है जो फोटो के बैकग्राउंड में अनचाही इमेजेज को आसानी से हटाया जा सकता है.