सैमसंग ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 लॉन्च किया है. अभी इसे जर्मनी के बाजार में उतारा गया है और यह कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट के मुताबिक, फोन के मेन फीचर्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, फिंगप्रिंट सेंसर के साथ 7,000mAh की बड़ी बैटरी है. कंपनी ने अमेजन पर इसके भारतीय बाजार में आने को लेकर टीजर पेश कर दिया है और खबरों की मानें, तो फोन को भारत में सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. देश में फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy M51 की कीमत 360 यूरो (लगभग 31,500 रुपये) रखी गई है और इसे जर्मनी में प्री-ऑर्डर के लिए सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. भारत में फोन की कीमत 25 हजार से 30 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy M51 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy M51 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले मौजूद है. सैमसंग ने कहा है कि फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है लेकिन दक्षिण कोरिया की कंपनी ने इसके नाम के बारे में नहीं बातया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि फोन क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इस स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम है.

कंपनी ने फोन में 7,000mAh की शानदार बैटरी दी है जो 25W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.