नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन तिमाही यानी अप्रैल-जून 2020 के जीडीपी आंकड़े जारी किए. चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी ग्रोथ रेट -23.9 फीसदी दर्ज की गई. भारतीय अर्थव्यवस्था में बीते 40 साल में पहली बार गिरावट आई है. कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन से पूरी तरह पठ पड़ी आर्थिक गतिविधियों ने अर्थव्यवस्था को जोरदार झटका दिया है.

NSO ने जारी किये आंकड़े
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी रही थी. अधिकांश रेटिंग एजेंसियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की जीडीपी में गिरावट का अनुमान जताया था. बता दें, सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन का एलान किया था. केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल के बाद कुछ निश्चित आर्थिक गतिविधियों में लॉकडाउन से ढील देने की शुरुआत की थी.

कंस्ट्रक्शन सेक्टर में -50.3 फीसदी
NSO के आंकड़े के मुताबिक 2020-21 की पहली तिमाही में में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में में सकल मूल्य वर्धन (GVA) – 39.3 फीसदी रहा. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में यह -50.3 फीसदी रहा है. बिजली में यह -7 फीसदी है. उद्योग में GVA -38.1 फीसदी और सर्विस सेक्टर में -20.6 फीसदी रहा. केवल कृषि क्षेत्र की ग्रोथ में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खनन क्षेत्र में GVA -23.3 फीसदी, ट्रेड एवं होटल में -47 फीसदी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में -10.3 फीसदी और फाइनेंस, रियल एस्टेट में -5.3 फीसदी रहा है.