स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड के आल राउंडर सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास से सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले आईपीएल चेन्नई सुपर किंग ने 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इन्हें खरीदा था. सैम ने अपना IPL डेब्यू साल 2019 में किया था.

Sam Curran ने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मॉरिस को आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगातर खरीदा था. बात करें इस नीलामी में बिके अन्य महंगे प्लेयर्स की तो ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये, जबकि इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

सैम कुरेन एक आलीशान घर के मालिक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका नॉर्थम्प्टन, नॉर्थम्पटनशायर, ब्रिटेन में एक लग्जरी घर हैं. हालांकि, इस घर की कीमत कितनी है इसका खुलासा नहीं हो सका है. लाइफ स्टाइल की बात करें तो सैन लग्जरी लाइफ जीते हैं. सैम कुरेन की फिलहाल, शादी नहीं हुई है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड है. उनके पिता केविन कुरेन स्पेशियलिस्ट क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने जिंबांबे के लिए 1983 और 1987 में मैच खेले हैं.