विकास/विक्रांत
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. महाराष्ट्र इन दिनों बाढ़ की परेशानी झेल रहा है, हज़ारों परिवार बाढ़ में फंसे हुए हैं और दैनिक ज़रूरतों की समस्या से दो चार हैं. उद्धव सरकार तो अपना काम कर ही रही है मगर सलमान खान भी हमेशा की तरह मदद को आगे आये हैं.

मीडिया की ख़बरों के अनुसार सलमान खान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन किट से भरे हुए पांच ट्रक रवाना किये हैं. ये ट्रक चिपलून, महाड और कई क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों की मदद करेंगे। न ट्रक्स में सैकड़ों पैकेट्स हैं जो कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि इन पैकेट्स में 5 किलो चावल और गेंहू, 2 किलो दाल, 1 लिटर तेल, 1 किलो चायपत्ती, 2 किलो मसाले, सेनेटरी नेपकिन और बिस्किट के पैकेट भिजवाए हैं। भाईजान ने कोरोना काल के समय भी दोनों हाथ से पीड़ितों की मदद की थी और इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों में पैसे तक पहुंचाए थे।