नई दिल्ली:बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल आईपीएल नहीं होने की स्थिति में बीसीसीआई की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन नहीं होता है तो बीसीसीआई को करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

आईपीएल को इस साल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना की वजह से भारत सरकार द्वारा विदेशी वीजा पर रोक लगाने के बाद इसे पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया था और फिर से लॉकडाउन बढ़ने पर बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

4000 करोड़ का होगा नुकसान

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली ने मिड डे से कहा, ‘हमें अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करना होगा, देखना होगा कि कितने पैसे हैं और फिर फैसला करना होगा। आईपीएल नहीं होने पर करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, जोकि काफी ज्यादा है।’

पूर्व भारतीय ओपनर ने आईपीएल नहीं होने की सूरत में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के भी संकेत दिए। गांगुली ने कहा, ‘अगर आईपीएल होता है तो हमें वेतन कटौती नहीं करनी पड़ेगी, हम चीजों को मैनेज कर लेंगे।’

बंद दरवाजे के पीछे क्रिकेट नहीं
आईपीएल को बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के पीछे करवाए जाने की भी सलाह दी गई है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गांगुली ने कहा कि ऐसे में इस लीग का आकर्षण कम हो जाएगा। गांगुली ने कहा, ‘हां, आकर्षण घट जाएगा। मुझे ऐसी स्थिति में खेलना याद है (जब ईडन गार्डंस में दर्शकों के व्यवधान के बाद आखिरी दिन उन्हें आने की इजाजत नहीं दी गई थी) 1999 में एशियाई टेस्ट चैंयिपनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ और उस समय स्पष्ट रूप से उत्साह की कमी थी।’